Search

धनबाद : 17 माह बाद पटरी पर लौटी सिंदरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को दिया गया मास्क

Dhanbad : लगभग 17  माह के बाद एक बार फिर से सिंदरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन रविवार से वापस पटरी पर लौट आयी है. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद था. अब सरकार धीरे- धीरे ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह कर रही है. इसे भी पढ़ें -  भारत">https://lagatar.in/india-took-charge-of-the-powerful-united-nations-security-council-consisting-of-15-nations/121145/">भारत

ने  15 राष्ट्रों की सदस्यतावाली शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान संभाली  

सिंदरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी

रविवार को सिंदरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी. जैसे ही सिंदरी पैसेंजर सिन्दरी टाउन स्टेशन पर पहुंची. लायंस क्लब सिन्दरी और सिन्दरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने तालियां बजाकर सभी यात्रियों एवं रेल कर्मियों का स्वागत किया. मौके पर जिला चेम्बर के संरक्षक एवं झारखण्ड पॉल्युशन बोर्ड के सदस्य राजीव शर्मा भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-due-to-the-rain-in-the-last-days-the-planting-took-hold-there-was-happiness-in-the-faces-of-the-farmers/121136/">बोकारो

: पिछले दिनों हुई बारिश से जोर पकड़ा रोपनी, किसानों के चेहरे में छायी खुशी

यात्रियों को मास्क और पानी का बोतल दिया गया

 इस मौके पर रेल ड्राइवर आर के ठाकुर, गार्ड पंकज सिंह, सिन्दरी स्टेशन मैनेजर आर आर कुमार, स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार, पॉइंट मैन खेदन महतो और राकेश महतो को लायंस क्लब और चेम्बर के द्वारा शॉल और मास्क दे कर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी यात्रियों को भी पानी का बोतल और मास्क का दिया गया. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-hundreds-of-tonnes-of-coal-being-stolen-from-bsl-plant-australian-coal-is-being-used-in-the-canteen/121115/">बोकारो

: बीएसएल को सैकड़ों टन कोयले की हो रही प्लांट में चोरी, कैंटीन में ऑस्ट्रेलियाई कोयले का हो रहा उपयोग

सिंदरी पैसेंजर को कम से कम तीन फेरे चलाने की मांग की

इस अवसर पर लायंस क्लब और चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आम यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है. साथ ही सिन्दरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक कुमार दिपु ने रेल प्रशासन से सिंदरी पैसेंजर को कम से कम तीन फेरे चलाने की मांग की है. इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद DRM से मिल कर अपनी मांगों को रखेगा. इसे भी पढ़ें - थकान">https://lagatar.in/these-five-ayurvedic-oils-give-relief-by-removing-fatigue-massage-will-bring-you-peace-of-mind/120655/">थकान

दूर कर राहत देते हैं ये पांच आयुर्वेदिक तेल, मसाज से आयेगी चैन की नींद [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp